Add To collaction

लेखनी कहानी -22-Dec-2021 मेरी डायरी

मेरी डायरी
दिनांक - 22/12/21
दिन - बुधवार


मेरी डायरी में आज मई २०२१ की कुछ यादों के साथ सुरु करती हूं, मई २०२१ लोकडॉन चल रहा था साथ ही घर में छोटे वाले भईया की शादी की बात, घर के आधे लोग कह रहे थे अभी शादी की डेट आगे बढ़ा देते है,तो बाकी लोग कह रहे थे जब डेट फिक्स हो गया है तो अब डेट आगे नहीं बढ़ाना चाहिए।

सब इसी उलझन में थे कि डेट आगे बढ़ाए या उसी डेट में शादी करवा दे फाइनली यह तय हुआ, कि शादी करवा ही देते है, फिर एक साल बाद शादी की सालगिरह में एक अच्छी सी पार्टी कर लेंगे। तो अब यह तय हो चुका था कि शादी फिक्स डेट २४ मई को ही होगा। अब सब लोग शादी की तैयारी में लग गए और २२ मई से शादी की रश्म सुरु हो गयी। २२ मई हल्दी की रश्म थी, सब तैयार हो गए मैं भी, हल्दी की रश्म सुरु हुई, पर अफसोस मैं शादी की कोई भी रश्म में शामिल नहीं पाई क्योंकि हल्दी वाले रश्म के दिन मैं तैयार होकर बैठी ही थी, कि आधे घंटे बाद ही अचानक मेरी तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गयी और फिर मैं अपने कमरे में आकर सो गई। 

खैर भले ही मैं कोई भी रश्म में शामिल नहीं हो पाई लेकिन मैं बहुत ही खुश थी अब मेरी ३ भाभी होने वाली थी। मेरे ३ भईया है और मैं घर में सबसे छोटी हूं। शादी हो गयी अच्छे से और एक ओर भाभी मिल गयी मुझे 😊 मैं खुश थी, पर मेरी तबियत अभी भी बहुत ज्यादा खराब थी, typhiod हो रखा था, खैर मई के बीतने के साथ अब मेरी तबियत भी ठीक हो गयी थी, बस थोड़ी कमजोरी थी, इस तरह से मई माह भी बीत गया।

तो चलिए अब मेरी डायरी के अगले भाग में जून माह की यादों के साथ मिलेगें,तब तक के लिए अलविदा।


🖋️स्वाती चौरसिया
#डायरी
#लेखनी डायरी

   11
11 Comments

PHOENIX

22-Dec-2022 04:44 PM

आप को पुरे हरे भरे परिवार की खुशिया मुबारक हो।

Reply

Dr. Arpita Agrawal

03-Apr-2022 08:36 AM

अत्यंत सुंदर, तीन भाभी यानि तीन सहेलियाँ 👌👌👌👌

Reply

Mukesh Duhan

12-Jan-2022 08:05 PM

Nice ji

Reply